डीसी तथा सीपी ने साहनेवाल इलाके मे किया सेटलर हॉउस बनाने के लिए दौरा

डीसी तथा सीपी ने साहनेवाल इलाके मे किया सेटलर हॉउस बनाने के लिए दौरा

 

साहनेवाल। देश भर में करोना वायरस को लेकर लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन मजदूर फैक्ट्रियाें से निकल कर पैदल अपने गांव में जा रहे हैं।ओर ये सिलसिला पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रहा हे। जिसका सबसे बड़ा कारण मजूदरों की बेबसी है क्योंकि खाने के लिए राशन नही मिल रहा है। मकान मालिक किराया मांग रहे हे ओर अब जेब मै भी पैसे नही बच्चे। जिससे मजबूरन प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने गांव में जा रहे है। रविवार को भी जीटी रोड पर रोड पर भारी संख्या में प्रवासी मजदूर पैदल ही  प्रदेश की और  जाते दिखााई दिए हैं। मजदूरों ने बताया की फैक्ट्रियों में काम करते थे। बंद होने के कारण खाने पीने तथा रहने की समस्या को देखते हुए अब वे लोग अपने गाँव जारहे हे। मजदूरों तथा बेसहारा लोगो की इसी समस्या को देखते हुए सोमवार का डीसी प्रदीप अग्गरवाल तथा सीपी राकेश अग्गरवाल ने साहनेवाल इलाके मै सेटलर हाउस बनाने के लिए उपयुक्त स्थानों का दौरा किया। जिसमे उनके साथ साहनेवाल के एसएचओ इंदरजीत सिंह बोपाराय भी मौजूद थे उन्होंने बताया की मजदूरों ओर बेसहारा लोगो की रहने ओर खाने पीने की व्यवस्था के लिए साहनेवाल मै डीसी तथा सीपी साहब की तरफ से साहनेवाल इलाके मै स्थित  निरंकारी सत्संग भवन, संत आशाराम आश्रम तथा राधा स्वामी सत्संग भवन, का दौरा किया गया। जिसके तहत अब आगे का प्रपोसल सरकार को भेजा जायेगा। ओर मजदूरों ओर बेसहारा लोगो की रहने ओर खाने पीने की व्यवस्था की जाएगी जिससे की इनको किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

वंही गुरुद्वारा श्री रेरू साहिब की लंगर व्यवस्था तथा लंगर हाल का भी दौरा किया  जँहा बाबा नरिन्दर सिंह और बाबा बलविन्दर सिंह (कारसेवा श्री हजूर साहब वाले) के सहयोग से  बाबा मेजर सिंह (कारसेवा श्री हजूर साहब वाले) द्वारा हर रोज़ 25 -30 हज़ार लोगों के लिए लंगर की सेवा की जा रही है। तथा कोरोना वाइरस को लेकर लोगो को जागरूक भी किया जारहा हे।  जिसे  देख अधिकारीयों ने काफी सराहना की।

डीसी तथा सीपी ने गुरुद्वारा श्री रेरू साहिब मै देखि लंगर व्यवस्था