'मास्क और सैनीटाइजर को अधिक रेटों पर न बेंचे दुकानदार' :- प्रधान भंडारी

'मास्क और सैनीटाइजर को अधिक रेटों पर न बेंचे दुकानदार' :- प्रधान भंडारी
'मास्क और सैनीटाइजर को अधिक रेटों पर न बेंचे दुकानदार' :- प्रधान भंडारी

चीन से लेकर पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दी है और कोहराम मचाया हुआ है वही भारत देश के कुछ  दुकानदार मास्क और सैनीटाइजर काफी महंगे दामों पर बेचकर मोटी कमाई कर रहें वहीँ साहनेवाल में भी कुछ दुकानदार मास्क और सैनीटाइजर मूल्य रेट से अधिक रेटों पर बेचकर लोगों से मोटी रकम वसूल रहें है इस बावत जब साहनेवाल केमिस्ट एसोसिएशन को पता चला तो केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान मंजीत भंडारी और जनरल सैक्टरी शशिकांत ने सभी से अपील की और कहा की कोई भी दुकानदार कोरोना वायरस के वचाव के काम आने वाली चीजे जैसेकि मास्क और सैनीटाइजर को महँगे रेटों पर न बेंचे अगर कोई दुकानदार अधिक पैसे वसूलता है तो उसके खिलाफ कड़ी क़ानूनी कार्यवायी की जाएगी

प्रधान मंजीत भंडारी ने समूह केमिस्टो से अपील की और कहा लोगों को मुंह पर मास्क लगाने को अधिक से अधिक जागरूक किया जाये ताकि कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सके